महर्षि विद्या मंदिर में निकली स्वच्छता एवं सुरक्षा जागरूकता रैली, बच्चों ने दिया जनजागरण का संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह की एक इकाई महर्षि विद्या मंदिर, जानकी नगर गोंडा में सोमवार को सुरक्षा पखवाड़ा जनसहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता एवं सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता और सुरक्षा का महत्व बताया।
रैली की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई, जिसके बाद छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर और तख्तियां लिए महादेवा, सिटिकिहवा सहित आस-पास के गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संदेश दिया कि स्वच्छ वातावरण और सतर्कता ही सुरक्षित जीवन की गारंटी है। बच्चों ने लोगों को यह भी समझाया कि किस प्रकार हमें अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखना चाहिए और किस तरह छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम सुरक्षित रह सकते हैं।
रैली के उपरांत छात्र-छात्राएं विद्यालय लौटे, जहां प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ शिक्षक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें “स्वच्छ भारत मिशन” को सफल बनाने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह जीवन शैली का हिस्सा है। यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक हो जाए तो समाज और राष्ट्र दोनों की तस्वीर बदल सकती है।
रैली को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक विवेक कुमार पांडेय, शैलेन्द्र कुमार यादव, नलिनी बाजपेई, ललितका पाठक सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और शिक्षकों की सक्रियता ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।



