नियमित रूप से चेक हो छात्रों का सीखने का स्तर – आयुक्त
▪️ *नियमित विद्यालय न आने वाले छात्रों के अभिभावकों से की जाये बात – आयुक्त*
▪️ *सत्र संचालन हेतु प्रदर्शित तरीके से की जाए सामग्रियों की खरीद – आयुक्त*
▪️ *280 नये बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में करेंगे पढ़ाई*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा – शुक्रवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय के वर्तमान शैक्षिक क्षेत्र के संचालन के संबंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विद्यालय संचालन के लिए विभिन्न सामग्रियों जैसे फर्नीचर, आईटी उपकरण, दैनिक उपयोग, खेल सामग्री, यूनिफॉर्म, पुस्तकें , लेखन सामग्री, लाइब्रेरी की पुस्तकें , दवायें एवं मेस मैनेजमेंट सर्विस, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस आदि को जेम पोर्टल के माध्यम से किये जाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा अटल आवासीय विद्यालय समिति के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षक के अनुबंध विस्तार एवं नवीकरण के संबंध में भी चर्चा की गयी।

उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा ने बताया डेस्क, स्टूडेन्ट डायनिंग टेबल चेयर, हास्टल फर्नीचर, अलमारी, स्मार्ट क्लास, आडियो विजुअल सेटअप, फोटोकापी मशीन , कम्प्यूटर गेस्ट फैकल्टी शिक्षक मानदेय, मेस मेंनेजमेन्ट सर्विसेज, यूनीफार्म एवं अन्य सामग्री, छात्र छात्राओं की पुस्तकें, छात्रावास एवं दैनिक उपभोग सामग्री, विद्युत व्यय, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज, पुस्तकालय सामग्री ,छात्रावास बेडिंग सामग्री, छात्र-छात्राओं हेतु लेखन सामग्री, खेल कूद सामग्री हेतु बजट प्राप्त हो गया है।

वर्तमान सत्र में चयनित बच्चों के संबंध में आयुक्त द्वारा जानकारी करने पर उप श्रमायुक्त ने बताया कि इस शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर 280 बच्चों का चयन हुआ है। इसमें कक्षा 6 स्तर पर 140 एवं कक्षा 9 स्तर पर 140 बच्चों सहित कुल 280 बच्चों का चयन हुआ है। बच्चों के चयन हेतु विगत 16 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। वर्तमान शैक्षिक सत्र का शुभारंभ 1 मई को हो चुका है।

बैठक में आयुक्त ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के लर्निंग का लेवल नियमित रूप से चेक किया जाए, जो बच्चे कमजोर हो उन पर विशेष ध्यान देकर उनकी शिक्षा का स्तर बेहतर किया जाए। इसके अलावा आयुक्त ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय में नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं उनके अभिभावक से बात करके उनको नियमित विद्यालय बुलवाया जाए। सभी शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने अध्यापन कार्य को ईमानदारी से पूरा करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के संचालन हेतु जो भी सामग्री क्रय करनी हो उसको पारदर्शी तरीके से खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि सभी छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद ने भी बेहतर बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *