गोंडा में नेत्र रोगियों के लिए नई उम्मीद: “श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र” का शुभारंभ
निःशुल्क उपचार, चश्मे और ऑपरेशन की सुविधा; समाजसेवी संस्थाओं की पहल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिले में नेत्र रोगों से पीड़ित जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में “श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र” की स्थापना की गई है। इस केंद्र के माध्यम से मोतियाबिंद समेत अन्य नेत्र विकारों की निःशुल्क जांच, उपचार, आवश्यक दवाएं और पढ़ने वाले चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह जनसेवा केंद्र लखनऊ स्थित समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति तथा श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट के सहयोग से पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी की प्रेरणा से शुरू किया गया है। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी संजय जायसवाल के नेतृत्व में उनके प्रतिष्ठान हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लिनिक के माध्यम से इसका संचालन किया जाएगा।
केंद्र का उद्घाटन महंत कमल नयन दास शास्त्री, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
नेत्र परीक्षण के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन कल्याणम करोति द्वारा संचालित अयोध्या स्थित “श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय” में किए जाएंगे। यह वही चिकित्सालय है जहां अब तक 10 लाख से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण हो चुका है और 2.40 लाख से अधिक मरीजों की दृष्टि लौटाई जा चुकी है।
इस अवसर पर महंत कमल नयन दास जी ने कहा, “नेत्रदान और नेत्र सेवा दोनों ही परम सेवा कार्य हैं। सेवा का मार्ग सभी को अपनाना चाहिए।”
मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण और कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित होगी, जहां नेत्र चिकित्सा सेवाएं आसानी से उपलब्ध नहीं होतीं। कार्यक्रम में कल्याणम करोति के महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा डी.एन. मिश्रा ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन प्रो. ओंकार पाठक व संजय शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, सुनीता व मिनी ने विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने क्लिनिक व ट्रस्ट की गतिविधियों से सबको अवगत कराया।
कार्यक्रम में राम प्रकाश गुप्ता, प्रो. एस.बी. सिंह, डॉ. टी.पी. जायसवाल, डॉ. जय गोविंद, डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सी.के. वर्मा, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अतुल मिश्र, बसंत शुक्ल, राजू मिश्र, नीरज सिंह, विजय दुबे, सुड्डू सिंह, अमन जायसवाल, रजत, विनोद, हर्ष, आशीष समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह केंद्र नेत्र रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए एक नई रोशनी और आशा की किरण साबित होगा।



