“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत गोंडा में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
जलकुंभी आधारित जैविक खाद के नवाचार को मिला प्रोत्साहन, विचार गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण पर रखे गए विचार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 5 जून 2025।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद गोंडा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पीपल, बरगद और नीम जैसे पर्यावरण उपयोगी पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर वन विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण नवाचार किया गया, जिसमें जलकुंभी के टुकड़ों को ऑर्गेनिक खाद के रूप में पौधों की मिट्टी में मिलाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल ने बताया कि जलकुंभी आधारित यह जैविक खाद पौधों की वृद्धि और जड़ों की मजबूती के लिए लाभकारी है, साथ ही यह एक पर्यावरण हितैषी समाधान भी है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वे पौधों के संरक्षण की दिशा में भी गंभीर रहें। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और युवाओं से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की अपील की।
कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न शासकीय परिसरों, सार्वजनिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसमें प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष चंद्र, एई जिला पंचायत पंकज सिंह, एसडीईएओ सुदर्शन कुमार, वन क्षेत्राधिकारी रामविलास, सीडीओ कार्यालय के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे। इसके बाद जिला पंचायत सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरणीय संवेदनशीलता, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न नवाचारों और सरकारी प्रयासों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों को पर्यावरणीय चेतना और संरक्षण से जुड़े विचारों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर पौधों की देखभाल, जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन और हरियाली बढ़ाने के प्रयासों की दिशा में सामूहिक सहयोग की अपील की गई।



