फागुन उत्सव में भक्तिरस में डूबी सतरंगी निशान शोभायात्रा, खाटू के तोरणद्वार की पहली बार हुई भव्य सजावट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। फागुन सुदी एकादशी के पावन अवसर पर सोमवार को गोंडा में श्रद्धा और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला, रानी बाजार से निकली भव्य सतरंगी निशान शोभायात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों से होकर बाबा खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचकर भक्तिमय माहौल बना दिया। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु निशान लेकर शामिल हुए और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भजनों पर झूमे।
पहली बार सजा खाटू का तोरणद्वार, लोगों ने लीं खूब सेल्फियां
इस बार खाटू श्याम मंदिर के तोरणद्वार को विशेष रूप से सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यह पहली बार था जब मंदिर का प्रवेश द्वार इतनी भव्यता से श्रृंगारित किया गया। तोरणद्वार की अनुपम सजावट ने भक्तों को आकर्षित किया, और बड़ी संख्या में लोगों ने इसके सामने सेल्फियां लेकर इस ऐतिहासिक पल को कैमरे में कैद किया।
शोभायात्रा में छाया भक्ति और उल्लास का रंग
निशान शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौराहा, साहबगंज, नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी तक पहुंची और फिर वहीं से वापस आकर बाबा खाटू श्याम मंदिर में सम्पन्न हुई। निशान अर्पण के बाद भक्तों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया, आरती की और प्रसाद वितरण किया।
यात्रा में राजस्थान के मुकेश जी चंग पार्टी (बिसाऊ) और मुकेश जी राजपुरोहित (कुचामन) द्वारा ढप की थाप पर भक्तों को चंग धमाल का आनंद लेने का अवसर मिला। श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे।
भक्तों का अपार सैलाब, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
निशान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु पगड़ी बांधे कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते चल रहे थे। भक्तों का जोश और श्रद्धा देखने लायक थी। यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा के पूर्व श्रीराम जानकी मंदिर में विधिवत निशान पूजन एवं पाठ किया गया। इस दौरान श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार सहित कई श्याम भक्तों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान, समोसे, फल और जूस का वितरण किया।
जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी निकली शोभायात्राएं
गोंडा नगर के अलावा इटियाथोक बाजार और रगड़गंज बाजार में भी निशान शोभायात्रा निकाली गई। हर स्थान पर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
भव्य आयोजन में शामिल हुए श्रद्धालु
इस आयोजन में श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका समेत कई गणमान्य व्यक्तियों और महिला मंडल की सदस्याओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख रूप से अनिल मित्तल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दीप चंद अग्रवाल, दीपक मोदी, दीपक अग्रवाल, विमलेश सिंघल, सुशील पचेरिया, गोविंद जालूका, अजय अग्रवाल, चंदन आर्य, नितेश मित्तल, आशीष भावसिंहका, राम मनोहर अग्रवाल, पुनीत बंसल, विशाल बंसल मौजूद रहे।
महिला मंडल की ओर से सरोज अग्रवाल, नीतू गर्ग, प्रीति अग्रवाल, नीलम जैन, प्रेमलता सिंघल, सीमा अग्रवाल, गुंजन शाह, ज्योति मित्तल, छवि अग्रवाल, विभा अग्रवाल, अंशू पचेरिया, प्रिया भावसिंहका, रोली पचेरिया, भावना सोमानी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
श्रद्धालुओं ने मांगी बाबा श्याम की कृपा
शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर सुख-समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना की। भक्तों ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया और होली के रंगों से एक-दूसरे को सराबोर कर दिया।
गोंडा में आयोजित यह सतरंगी निशान शोभायात्रा न केवल आस्था और परंपरा का संगम थी, बल्कि यह भक्तों के लिए आध्यात्मिक उल्लास का अविस्मरणीय क्षण भी बन गई।
इटियाथोक में धूमधाम से निकली श्री श्याम निशान शोभा यात्रा, भक्ति में डूबा कस्बा
इटियाथोक। श्री श्याम सेवा समिति इटियाथोक के तत्वावधान में सोमवार को कस्बे में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य श्री श्याम निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान श्री श्याम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा में महिलाएं और पुरुष हाथों में श्री श्याम का ध्वज लिए भजन-कीर्तन करते नजर आए। यात्रा जैसे ही कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी, वहां श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और रंग-गुलाल उड़ाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया। चारों ओर “जय श्री श्याम” और “जय श्री कृष्ण” के जयघोष गूंजते रहे।