Todaynews24

अविनाश पांडेय  ( बलरामपुर)

बलरामपुर।जनपद में बहुत बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से लोग वापस आ रहे हैं। लगातार देखने को मिल रहा है है कि बहुत से लोग जिनको कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हाउस क्वारन्टीन के लिए मेडिकल टीम व प्रशासन के द्वारा निर्देशित किया गया था, वो अपने घरों में न रहकर इधर उधर घूमते आ रहे हैं। ऐसे लोगों की इस तरह की गतिविधियों के कारण लोगों में कोरोना का संक्रमण फैलने का बहुत खतरा है।
जनपद बलरामपुर पुलिस ने यह भी बताया है कि अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा, आज  ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जनपद के 13 थानों में 37 अभियुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, कोरोना महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किये गए हैं, जिनमें डेढ़ हजार से भी अधिक कुल 1547 लोगों को नामजद करके पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही करने की सूचना मिली है। और आगे भी अगर कोई कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार हाउस क्वारन्टीन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ नियमित रूप से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन ने यह लोगों से अपील की है कि कृपया अपने घरों में रहे और  लॉकडाउन मे अगर कोई उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कृपया अपने घरों में रहे और खुद को सुरक्षित रखें साथ में अपने परिवार को और समाज को भी सुरक्षित रखें । बलरामपुर पुलिस और हमारी मेडिकल टीमों का सहयोग करें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *