ग्राम पंचायत पृथ्वीपालगंज ग्रन्ट में “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सुनीं जन समस्याएँ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। विकास खंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत पृथ्वीपालगंज ग्रन्ट में मंगलवार को “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैनने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का समाधान करना रहा।
कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, फैमिली आईडी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, ग्रामीणों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अवर अभियंता, जल निगम को निर्देशित किया कि वे राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर पानी की टंकी के कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामवासियों से एकीकृत अपशिष्ट ठोस प्रबंधन केंद्र के संचालन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि केंद्र सुचारू रूप से संचालित हो रहा है और स्वच्छता भी बनी हुई है। इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सशक्त बनाने एवं अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के निर्देश ब्लॉक मिशन मैनेजर को दिए गए। इस मौके पर उपायुक्त स्वतः रोजगार जेएन राव, खंड विकास अधिकारी अभय कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक सीधे पहुंचे और आपकी समस्याओं का समाधान हो। गाँव में जल संकट को लेकर आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके। स्वच्छता और स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता देखकर खुशी जताते हुए सीडीओ ने कहा कि इसे और सशक्त बनाने के लिए हम निरंतर सहयोग देंगे। अपेक्षा है लोग सभी सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएंग और गाँव के विकास में भागीदार बनेंगे। प्रशासन सदैव जनता की सेवा में तत्पर है।



