एक दिन की जिलाधिकारी बनीं मानसी प्रजापति, कलेक्ट्रेट में कुर्सी संभाल ली अफसरों की बैठक 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 24 सितम्बर 2025।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार गोंडा में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी आयोजन हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, शिक्षा क्षेत्र झंझरी की कक्षा आठ की छात्रा मानसी प्रजापति, पुत्री बद्री प्रसाद प्रजापति, ग्राम रामभारी, ब्लॉक झंझरी को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मानसी जैसे ही जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठीं, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने छात्रा का स्वागत कर उसके आत्मविश्वास और हौसले की सराहना की।

बैठक में मानसी ने अपना परिचय देते हुए कहा, “अगर मुझे भविष्य में पढ़ाई पूरी करने के बाद जिलाधिकारी बनने का अवसर मिलता है, तो मैं जनपद के विकास और जनता की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करूंगी।” उसकी बात सुनकर सभागार में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी तालियों से गूंज उठे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मानसी प्रजापति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य ही बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व की क्षमता का विकास करना है। आज मानसी ने जिस तरह जिम्मेदारी निभाई है, वह अन्य बालिकाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी।”

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह अवसर बालिकाओं को अपने सपनों को हकीकत में बदलने का साहस देता है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है।

मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी मानसी को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं के मन में आत्मनिर्भरता और समाजसेवा का जज्बा और प्रबल होता है।

कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ। मिशन शक्ति 5.0 का यह आयोजन बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गोंडा जिले के लिए एक यादगार पहल के रूप में दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *