रेलवे गोंडा यार्ड का प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने किया निरीक्षण, उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 6 मार्च 2025 – पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सत्पथी ने आज गोंडा यार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोंडा यार्ड, सीवाईएम ऑफिस, आरओएच, लोको शेड, मंडल प्रशिक्षण केंद्र और गोंडा जंक्शन से गोंडा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के कार्यों का जायजा लिया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य गोंडा जंक्शन पर ट्रेनों के निर्बाध परिचालन को सुनिश्चित करना और यातायात संचालन को सुगम बनाना था।
निरीक्षण के पश्चात, स्टेशन परिसर में परिचालन सुरक्षा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने रेलवे स्टाफ की समस्याएं व सुझाव सुने। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें और परिचालन में किसी भी प्रकार के शॉर्टकट से बचें, जिससे ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और प्रभावी तरीके से हो सके।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
इस दौरान, गोंडा स्टेशन पर कार्यरत विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए और साथ ही 1,000 रुपये की नगद पुरस्कार राशि भी दी गई।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण एवं संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, एरिया मैनेजर गिरीश कुमार सिंह, स्टेशन निदेशक गोरखपुर जे. पी. सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर (विशेष) सहित अन्य रेलवे अधिकारी व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
इस निरीक्षण के माध्यम से रेलवे प्रशासन ने यह संदेश दिया कि गोंडा यार्ड के उन्नयन एवं परिचालन सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और रेलवे संचालन को और अधिक कुशल बनाया जा सके।



