श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में रोवर-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर, न्याय व सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित पांच दिवसीय रोवर-रेंजर्स प्रवेश निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर के तीसरे दिन स्काउटिंग गतिविधियों के तहत गठबंधन, पुल निर्माण और पायनियरिंग विषयों पर गहन चर्चा की गई। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षुओं को इन विषयों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।
अपराह्न सत्र में मुख्य अतिथि एडीजे अंकित सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र व परिवार को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराध और न्याय के बीच समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और न्याय दिलाने में हर व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन सिविल संयोजक प्रो. आर.बी. सिंह बघेल ने किया।
शिविर को सफल बनाने में डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रामिन्त पटेल, डॉ. स्मृति शिशिर, डॉ. शैलेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, परसपुर विकास मंच के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह, इंकलाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह, अशोक यादव, रवि प्रताप, जिला संगठन आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत होली के रंग, चंदन पुष्पवर्षा और शंखनाद के बीच किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रो. बघेल ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेंजर्स इशिता, रोशनी, सृष्टि, प्रज्ञा और रोशनी ने सांस्कृतिक व उद्देश्यपरक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। शिविर के तीसरे दिन की गतिविधियां उत्साह, जोश और ज्ञानवर्धक चर्चाओं से भरपूर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *