राज्यपाल ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में श्री एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा के 14 प्रोफेसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी
संकाय अध्यक्ष, संयोजक व परिषद सदस्य के रूप में मिली महत्वपूर्ण भूमिका 

कुलपति बोले – अब कार्य में आएगी अपेक्षित तेजी

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा /बलरामपुर। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति उत्तर प्रदेश के अनुमोदन तथा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की संस्तुति पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के 14 वरिष्ठ प्रोफेसरों को विश्वविद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण अकादमिक व प्रशासनिक समितियों में नियुक्त किया गया है। इस निर्णय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

तीन संकायों के अध्यक्ष नियुक्त
प्रो. विनोद प्रताप सिंह को वाणिज्य संकाय अध्यक्ष, प्रो. अमन चंद्र को कला संकाय अध्यक्ष और प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव को शिक्षक शिक्षा संकाय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

विभागीय संयोजक के रूप में नियुक्तियां
  • प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र – हिंदी
  • प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव – अर्थशास्त्र
  • प्रो. श्रीनिवास राव – अंग्रेजी
  • प्रो. अमन चंद्र – मध्यकालीन इतिहास
  • प्रो. राज बहादुर सिंह बघेल – सैन्य विज्ञान
  • प्रो. ममता शर्मा – मनोविज्ञान
  • प्रो. मंसाराम वर्मा – संस्कृत
  • प्रो. शशि वाला – समाजशास्त्र
  • प्रो. विनोद प्रताप सिंह – वाणिज्य
  • डॉ. रेखा शर्मा – वनस्पति विज्ञान
  • प्रो. संजय कुमार पांडे – गणित
  • प्रो. जितेंद्र सिंह – भौतिक विज्ञान
  • प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव – शिक्षक शिक्षा विभाग

विद्या परिषद सदस्य नियुक्त
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार को महामहिम राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की विद्या परिषद का सदस्य नामित किया है।

संकाय बोर्ड में नामांकन

  • कला संकाय बोर्ड : अध्यक्ष – प्रो. अमन चंद्र, सदस्य – प्रो. राज बहादुर सिंह बघेल, प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र, प्रो. जितेंद्र बहादुर पाल, प्रो. श्रीनिवास राव
  • वाणिज्य संकाय बोर्ड : अध्यक्ष – प्रो. विनोद प्रताप सिंह, सदस्य – प्रो. राजीव कुमार अग्रवाल, प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव
  • विज्ञान संकाय बोर्ड : सदस्य – प्रो. संजय कुमार पांडे, प्रो. जितेंद्र सिंह, डॉ. रेखा शर्मा
  • शिक्षक शिक्षा संकाय बोर्ड : अध्यक्ष – प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव

परीक्षा समिति में भी मिली अहम भूमिका
महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रो. अमन चंद्र, प्रो. विनोद प्रताप सिंह, प्रो. रविंद्र कुमार और प्रो. जितेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति का सदस्य नामित किया गया है।

कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “वरिष्ठ शिक्षकों की इस महत्वपूर्ण भागीदारी से विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में गति आएगी और शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।”

महाविद्यालय के समस्त नामित प्रोफेसरों, प्रबंधन तंत्र एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने महामहिम राज्यपाल तथा कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है। यह नियुक्ति उच्च शिक्षा के क्षेत्र में श्री एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा की सशक्त भूमिका को रेखांकित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *