विश्व पर्यावरण दिवस पर बेलवा नोहर में गूंजे पर्यावरण संरक्षण के नारे, पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर, शिक्षा क्षेत्र परसपुर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक वृक्ष सौ पुत्र समान”, “वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ”, “हरियाली है जीवन की थाली” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ स्कूली बच्चों ने जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली के साथ हुई, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आम, पीपल, नीम, अमरूद सहित कई छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।
इस आयोजन में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी, शिव नाडर फाउंडेशन से स्मार्ट क्लास के जिला समन्वयक दिवेश प्रताप सिंह, अनुदेशक अखिलेंद्र प्रताप सिंह और शिक्षामित्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने मिलकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने और हर साल कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ पौधरोपण करना था, बल्कि भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरणीय चेतना को जागृत करना भी रहा। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि “वृक्ष न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में हमारी जरूरतों को पूरा करते हैं। इनका संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
विद्यालय के इस प्रयास की स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी सराहना की और आशा जताई कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहें ताकि हरियाली के साथ स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।



