शिक्षामित्रों के रुके मानदेय को दिया जाए : अवधेश मणि मिश्रा
होली पर शिक्षामित्रों को मिले राहत शिक्षा मित्र संघ ने उठाई बाधित मानदेय बहाल करने की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को शिक्षामित्रों के बाधित मानदेय को बहाल करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि 10 से 15 मिनट की देरी से विद्यालय पहुंचने के कारण कुछ शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। होली के महापर्व को देखते हुए उन्होंने संबंधित शिक्षामित्रों के मानदेय को शीघ्र बहाल करने की मांग की है।
कंपोजिट विद्यालय, वैनिया पंडरी कृपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुनीता देवी, प्राथमिक विद्यालय, इंद्रापुर के गणेश कुमार, कालिंदी मिश्रा, सरोज पांडे, प्राथमिक विद्यालय लुयांई की संजय मिश्रा, उषा देवी, प्राथमिक विद्यालय नरौरा अर्जुन गीता देवी, कंपोजिट विद्यालय तिलका कटरा बाजार की नीलम पांडे, यदुबंश मणि त्रिपाठी, रेनू शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय बहोरी की यशोदा देवी, ममता मिश्रा, रुपईडीह की सुमन पांडे के नाम शामिल हैं। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने अपील की कि होली के अवसर पर शिक्षामित्रों को आर्थिक राहत दी जाए और उनके बाधित मानदेय को जल्द से जल्द जारी किया जाए।



