संचारी रोग नियंत्रण अभियान: गांधी पार्क से जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
जिलाधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
एससीपीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भव्य शुरुआत की गई। गांधी पार्क से जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
रैली में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर व स्लोगन के माध्यम से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव का संदेश दिया। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और सतर्कता सबसे कारगर उपाय हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छ जल, कूड़ा निस्तारण, मच्छरों से बचाव और स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, जलभराव निस्तारण और बीमारियों की निगरानी के कार्य किए जाएंगे। साथ ही, बुखार से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की। कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने आसपास सफाई रखें, अनावश्यक जलभराव न होने दें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। रैली में शामिल स्कूली बच्चों और स्वयंसेवी संगठनों के उत्साह ने अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। पूरे जिले में यह अभियान एक माह तक चलेगा, जिसमें विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ ही जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान को केवल सरकारी प्रयास न मानकर स्वयं भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं। समाज के हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आसपास मच्छर पनपने न पाएं और बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।



