समर कैंप में बच्चों ने बनाया नरकंकाल का मॉडल, बीईओ बोले- सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी है यह पहल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में मंगलवार को समर कैंप के छठवें दिन विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधि के अंतर्गत चार्ट पेपर व झाड़ू की सींक की मदद से एक आदमकद नरकंकाल का मॉडल तैयार किया। इस गतिविधि में बच्चों को शिक्षक देवेन्द्र प्रताप और सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग मिला।
कार्यशाला में अंशिका मौर्य, अंशिका भारती, संगीता, प्रिंस मौर्य, दामिनी, आकाश भारती, वीरेंद्र कुमार, अंजू, आदित्य मौर्य, सुमन सहित कई बच्चों ने टेप, फेवीकोल, स्केच पेन, कैंची, पेपर और झाड़ू की सींक जैसे साधारण संसाधनों का इस्तेमाल कर आकर्षक मॉडल तैयार किया।
शिक्षक बलजीत सिंह ने बच्चों से कहा कि वे अपने द्वारा बनाए गए मॉडल को घर लेकर जाएं, ताकि अभिभावक और ग्रामवासी समर कैंप की उपयोगिता और सार्थकता को समझ सकें। उन्होंने कहा कि जब घर-परिवार के लोग बच्चों की इस रचनात्मकता को देखेंगे, तो वे अन्य बच्चों को भी समर कैंप में भेजने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
इसी क्रम में विद्यालय भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मनकापुर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। अधिक से अधिक बच्चों को इस पहल का लाभ मिले, इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।



