भाई-बहन की जोड़ी ने साइकिल रेस में मारी बाजी, अग्रसेन जयंती समारोह की हुई जोरदार शुरुआत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। अग्रसेन जयंती समारोह के 46वें वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को नवीन गल्ला मंडी स्थल पर आयोजित साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाई-बहन की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान खींचा। सीनियर बालक वर्ग में रिसित अग्रवाल और सीनियर बालिका वर्ग में आरना अग्रवाल ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अग्रवाल नव युवक संघ के कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल और समाजसेवी कमल किशोर शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने चार वर्गों में दमखम दिखाया। बालिका जूनियर वर्ग में हर्षिता संघई प्रथम, मोली जैन द्वितीय और दिव्या अग्रवाल तृतीय रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में आरना अग्रवाल प्रथम, राध्या मित्तल द्वितीय और विती सिंघल तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, बालक जूनियर वर्ग में आदविक बंसल ने पहला स्थान पाया, जबकि रुद्रांश सोमानी द्वितीय और श्रेष्ठ गर्ग तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग में रिसित अग्रवाल प्रथम, अविल पचेरिया द्वितीय और कार्तिक अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
यह प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा द्वारा आयोजित की गई। आयोजन में मंच के अध्यक्ष पीयूष मित्तल, महामंत्री विकास बंसल, मुकेश नहारिया, विकास जैन, प्रिंस गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, वैभव अग्रवाल और देवेश जालान का विशेष योगदान रहा। अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है। संघ के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि जयंती कार्यक्रम 20 से 22 सितंबर तक रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें निबंध लेखन, कुकिंग, शतरंज, नृत्य, पोस्टर पेंटिंग, बेबी रेस, सुलेख, मंडला आर्ट, रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस सहित कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। महामंत्री विकास जैन ने बताया कि 22 सितंबर को ध्वजारोहण, पूजन-हवन, अग्रसेन चौराहे पर माल्यार्पण, आरती थाल, लड्डू गोपाल श्रृंगार, व्यंजन, नृत्य प्रतियोगिता और शैक्षणिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ भव्य समापन होगा। साइकिल रेस प्रतियोगिता के दौरान संघ के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, संयोजक संजय अग्रवाल, महेश नहारिया, सुधीर तुलस्यान, अजय अग्रवाल, गोपाल मित्तल, हरीश केडिया और अतुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



