अधीक्षिका के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों का अनशन सीएचसी पंडरी कृपाल पर चौथे दिन भी रहा जारी, बुधवार से सीएमओ कार्यालय पर होगा धरना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। पंडरी कृपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर तैनात अधीक्षिका के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मातृ-शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले जारी अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। अनशन में एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और स्टाफ नर्सों ने हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने अधीक्षिका पर तानाशाही रवैया अपनाने और उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
सीएमओ से मिले कर्मचारी संगठन, ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
दूसरी ओर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रश्मि वर्मा से मिले और स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को उठाया। संघ के जिला संयोजक तथा भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामानंद त्रिपाठी, महामंत्री अरुणभान त्रिपाठी सहित कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने सीएचसी पर कार्यरत एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के पक्ष में ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कर्मियों की मांगों पर जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन कर्मचारियों के हक में आवाज बुलंद करेगा।
बुधवार से सीएमओ कार्यालय पर धरने की हुई तैयारी
मातृ-शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अंजनी शुक्ला ने बताया कि संगठन अब बुधवार सुबह 10 बजे से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना देगा। इस संबंध में सीएमओ को पहले ही एक पत्र सौंपा जा चुका है।
संघ का कहना है कि अधीक्षिका के खिलाफ कई स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्पीड़न की शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यदि जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
बड़ी शक्ल अख्तियार कर सकता है स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन
अनशन स्थल पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। एएनएम और सीएचओ के इस आंदोलन को बेसिक हेल्थ वर्कर्स यूनियन, स्टाफ नर्सों का संगठन, संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन मिल चुका है।
अनशन स्थल पर जल्द ही बड़े कर्मचारी नेताओं का जमावड़ा होगा और अन्य कर्मचारी संगठन भी इस आंदोलन से जुड़ सकते हैं।
अधीक्षिका के तबादले की मांग पर अड़े हुए हैं कर्मचारी
स्वास्थ्य कर्मियों ने अधीक्षिका पर तानाशाही और कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग की है। एएनएम और सीएचओ ने मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन का आह्वान किया।
गौरतलब है कि यह विवाद दस दिन पहले शुरू हुआ था, जब स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया था। उस समय सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा के साथ वार्ता विफल रही थी।
स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को सीएचसी पर धरना शुरू किया था, जिसके बाद एडी हेल्थ और सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत की थी। उन्होंने मंगलवार तक जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
लेकिन मंगलवार तक कोई ठोस कदम न उठाए जाने से स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश और बढ़ गया। अब कर्मचारी संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक अनशन जारी रहेगा।
मंगलवार के अनशन में एएनएम सुषमा, एकता वर्मा, मानकी वर्मा, हेमलता वर्मा, रुचि शुक्ला, श्वेता श्रीवास्तव, लालपति, पूजा यादव, रेनू सिंह, विनीता, किरण वर्मा, आरती, प्रीति, लक्ष्मी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहीं।
प्रदर्शन स्थल पर जमे कर्मचारी



