भीषण गर्मी से राहत: अब 30 जून तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, 1 जुलाई से लगेंगी कक्षाएं
शिक्षकों को 16 जून से विद्यालय में रहना होगा उपस्थित, बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश जारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा/प्रयागराज।
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के चलते उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया है। अब छात्र-छात्राओं की नियमित कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी। हालांकि, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 16 जून से विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा 13 जून को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि पहले घोषित 20 मई से 15 जून तक के अवकाश को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए छात्रों को विद्यालय आने से छूट दी गई है, लेकिन शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों के संचालन हेतु शिक्षकों की उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
आदेशानुसार विद्यालयों का संचालन पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार ही किया जाएगा। साथ ही, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संचालन संबंधी निर्णय उनकी विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लिए जा सकेंगे।
इस निर्णय से जहां छात्र-छात्राओं को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं शिक्षकों को आगामी सत्र की तैयारी के लिए उपयुक्त समय भी मिलेगा। आदेश की प्रति प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी विद्यालयों में इसका अनुपालन किया जाए।



