🟢 *15 जून से शुरू होंगे पंचायत सहायक के लिए आवेदन*

 

🟠 *93 ग्राम पंचायत में होगी पंचायत सहायक की नियुक्ति*
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

गोण्डा के ग्राम पंचायत में रिक्त पड़े पंचायत सहायक /अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 93 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 15 से 30 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय विकासखंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। उसके बाद 15 जुलाई से 21 जुलाई के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी में निर्देश दिए की समस्त प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न की जाए निर्धारित समय अवधि में आने वाले समय आवेदनों को शामिल किया जाए। पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की पंचायतवार वैकेंसी और आवेदन फॉर्म पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.in एवं prdfinance.up. gov.in पर उपलब्ध है।

*पंचायत सहायक पद के लिए योग्यता*

पंचायत सहायक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदकों को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जिसके लिए आवेदन करना है. पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।

.
*कैसे करना है आवेदन?*

पंचायत सहायक भर्ती का फॉर्म यूपी के पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड और प्रिंट करना है. इसके बाद फॉर्म को ध्यान से भरकर अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिल पंचायत राज अधिकारी के पास भेज देना है. ध्यान रहे कि यह फॉर्म 30 जून तक पहुंच जाना चाहिए. फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता, आयु व जाति प्रमाण पत्र भी लगाएं।

*16 विकासखंड की 93 ग्राम पंचायत में है रिक्त पद*

बबनजोत और बेलसर की पांच – पांच, छपिया की 7, कर्नलगंज व हलधरमऊ की चार-चार, इटियाथोक की 6, झंझरी की 9, कटरा बाजार की 4, मनकापुर की 9, मुजेहना की 6, नवाबगंज की 8, पण्डरी कृपाल की तीन, परसपुर व रूपईडीह की पांच- पांच, तरबगंज की 6 व वजीरगंज की 7 ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद रिक्त है।

आवेदक निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचना अंकित कर व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर डाक से अपनी ग्राम पंचायत विकासखंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में आवेदन उपलब्ध करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *