17 अगस्त को गोंडा में ढाई घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता,

Gonda News

गोंडा। 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोंडा के 132 केवी मेन बस बार पर 17 अगस्त 2025 को आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

पावर ट्रांसमिशन निगम के अनुसार इस अवधि में 220 केवी उपकेंद्र गोंडा से जुड़े सभी 33 केवी फीडरों की आपूर्ति प्रभावित होगी। इसमें 33 केवी धानेपुर, 33 केवी एनईआरओ, 33 केवी झंझरी, 33 केवी सुमगामपुर, 33 केवी पुरैशियाबकतावर, 33 केवी बड़गांव, 10 एमवीए परिवर्तक–प्रथम एवं द्वितीय, 33 केवी खोऱसहां, 33 केवी बेलसर, 33 केवी तरबगंज, 33 केवी कोर्ट, 33 केवी हॉस्पिटल, 33 केवी आवास विकास, 33 केवी अंबेडकर चौहरा और 33 केवी लोवकटेरा फीडर शामिल हैं।

विद्युत विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान धैर्य रखते हुए सहयोग करें। विभाग ने बिजली कटौती से होने वाली असुविधा पर खेद जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *