शोषण के खिलाफ एकजुट होगा टेंट व्यापारी संगठन

-जिले में बने संगठन में अधिक से अधिक टेंट व्यापारियों को शामिल करने की अपील

बलरामपुर। किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि हम संगठन में रहेंगें तो व्यापार में आ रही मुश्किलों का सामना सभी एक साथ करेंगें। किसी व्यापारी के साथ आ रही समस्याओं की लड़ाई सभी के साथ जिले, प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लड़ी जाएगी।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर पहलवारा मोहल्ले के एक मैरिज हाल में आयोजित बलरामपुर टेंट व्यवसायी संगठन की बैठक में यह बातें व्यापारी रवि गुप्ता ने कही। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ व्यवसायी कज्जन बाबा ने कहा कि ग्राहक के मांगलिक व अन्य कार्यो में टेंट की बुकिंग के बाद ग्राहक तमाम स्तर पर व्यापारी का शोषण करता है। काम सही ढंग से सम्पन्न करने के बाद भी ग्राहक व्यापारी का पैसा नहीं देता। बुकिंग से अधिक सामान लेता है और उसका अतिरिक्त भुगतान भी नहीं करता। व्यवसायी कल्लू बाबा ने कहा कि जब हम बुकिंग के दिन ग्राहक के घर पर लाखों का सामान लेकर उसके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंचते हैं तो कई ग्राहक ऐसे होते है कि हमारे व कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करते हैं। इसी तरह तमाम समस्याओं का सामना टेंट व्यापारियों को करना पड़ता है। व्यापारी मंगल गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि जिले के सभी टेंट, लाइट, कैटर्स, फ्लावर डेकोरेशन आदि इवेंट से जुड़े लोगों को संगठन में शामिल किया जाए और उनके हितों की रक्षा की जाए। व्यापारी अनिल गुप्ता ने कहा कि आने वाले 19 अगस्त को गोण्डा जिले वेडिंग प्लानर एशोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें जिले के टेंट इवेंट से जुड़े व्यापारियों को शामिल होना है, जिस पर मौजूद करीब 40 व्यापारियों ने जिले से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जताई। व्यापारी रवि गुप्ता ने सभी से अपील की कि जिले में संगठन को मजबूत करने में टेंट व्यापार से जुड़े सभी व्यापारी सहयोग करें। बैठक के दौरान अजय पटेल, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, बब्लू, सहमत अली, गुलाम अहमद, मुजीब खान, बच्चा, डब्लू, रिंकू वर्मा, कृष्णा मिश्रा, नितेश अग्रवाल, प्रताप सिंह, अकील अहमद सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *