बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद 22 मई को गोंडा में होंगे उपस्थित, तिलक समारोह में लेंगे भाग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 22 मई: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रज़ा मुराद आगामी 22 मई को गोंडा जिले के तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माधवपुर गांव (गजाधर पुरवा) में पधार रहे हैं। वे समाजिक कार्यकर्ता सुशील तिवारी के पारिवारिक सदस्य विवेक ओझा के तिलक समारोह में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि रज़ा मुराद न केवल अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि सामाजिक आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी भी उन्हें खास बनाती है। इस विशेष अवसर पर उनके आगमन को लेकर क्षेत्रीय जनमानस में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
समारोह के आयोजक सुशील तिवारी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पारिवारिक होने के बावजूद एक सामाजिक समागम का रूप ले चुका है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों की उपस्थिति भी संभावित है।
अभिनेता रज़ा मुराद ने इस अवसर को लेकर एक वीडियो संदेश भी साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में समारोह के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ा रहा है।



