ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून: राशनकार्ड धारक जल्द कराएं प्रक्रिया पूरी, नहीं तो हो सकती है असुविधा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
देवीपाटन मंडल के चारों जिलों – गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। खाद्य एवं रसद विभाग के मंडलीय उपायुक्त विजय प्रभा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि शासन की ओर से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि सभी पात्र कार्डधारकों की ई-केवाईसी सुनिश्चित की जाए, ताकि अपात्र व्यक्तियों को लाभ से बाहर किया जा सके और वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सके।

अभी शत-प्रतिशत लक्ष्य नहीं हुआ प्राप्त
मंडल के चारों जिलों में अब तक शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। इसे लेकर विभागीय स्तर पर सख्ती बढ़ाई गई है। राशनकार्ड उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर एसएमएस व जनसुनवाई माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।

ई-केवाईसी न कराने पर रुक सकता है राशन वितरण
विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी उपभोक्ता की ई-केवाईसी 30 जून तक पूरी नहीं होती है, तो उसका राशन कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है और उस पर राशन वितरण रोका जा सकता है।

ऐसे कराएं ई-केवाईसी
राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान, जन सेवा केंद्र या खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

समय से पहले कराएं प्रक्रिया पूरी
उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय से पहले ही अपनी ई-केवाईसी करा लें, जिससे कार्ड सक्रिय बना रहे ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना उठानी पड़े।


संक्षेप में:
📌 ई-केवाईसी की अंतिम तिथि – 30 जून 2025
📌 जिले – गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
📌 प्रक्रिया नहीं पूरी होने पर – राशन पाने में अड़चन आ सकती है
📌 कहां कराएं – जन सेवा केंद्र, कोटेदार, ऑनलाइन माध्यम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *