लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को हैदरगंज वार्ड के पार्षद विजय कुमार भुर्जी के कार्यालय पर भोनवाल एजूकेशनल ग्रुप की सचिव वा समाज सेविका मोनिका भोनवाल ने स्वच्छता अभियान की तरफ एक नए कदम के बढ़ाते हुए रसोई के गीले कचरे को जैविक खाद में बदलने का पात्र निशुल्क वितरण किया। इसी के साथ सभी को खाद बनाने की विधि बताई वा इससे क्या क्या लाभ है इसकी भी जानकारी दी। इसी सोच के साथ उन्होंने लखनऊ के सभी पार्षदों के मिलकर व्यक्तिगत रूप से चार लोगों को पर्ची के माध्यम से लकी ड्रा निकाला पर्ची में निकले हुआ नामों को निशुल्क किट प्रदान तथा पार्षद महोदय को भी एक पात्र दिया गया ।
इस प्रोग्राम में भोनवाल पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल अमित शर्मा , संतोष सिंह, फिरोज सर, पूजा चौरसिया, रितु सिंह, राम नाथ मिश्रा एवम स्थानीय लोग मौजूद रहे।



