गोण्डा। जनपद की 10 ग्राम पंचायतों को बालश्रम से लेकर मुक्त कराने में सराहनीय सहयोग प्रदान करने पर चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा को सम्मानित किया गया है। श्रम प्रवर्तन योगेश दीक्षित व सत्येंद्र ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री दीक्षित ने कहा कि श्री मिश्रा द्वारा बालकों की देखरेख व संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा। इनके द्वारा 24 घण्टे तत्पर रहकर बाल हित व बाल उत्थान का प्रयास किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 10 ग्राम पंचायतों को बाल से मुक्त कराया गया, जिसमें श्री मिश्रा द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है, वह प्रशंशनीय है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येद्र ने कहा कि चाइल्ड लाइन प्रभारी श्री मिश्रा को उनके कार्य, सहयोगात्मक भावना व बच्चों के क्षेत्र में उनके लगन को देखते हुए सम्मनित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आशीष मिश्रा को सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि सम्मान से उत्साहवर्धन होता है, वे पूरी जोश व उत्साह के साथ भविष्य में भी बाल हितों को ध्यान में रखकर कार्य करते रहें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कहा कि श्री मिश्रा कर्मठी, लगनशील व व्यवहार कुशल हैं, बच्चों के क्षेत्र में उनका कार्य सराहनीय है। सम्मान मिलने पर सीडब्लूसी के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, सदस्य राम कृपाल शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव व प्रियंका श्रीवास्तव, चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर कैलाश नाथ पांडेय, संस्था प्रतिनिधि अतुल कुमार पांडेय,आशीष कुमार पांडेय बाल गृह शिशु के चीफ कोऑर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव, कार्यकम सहायक दीपक दूबे, स्टेनो मनोज उपाध्याय, टेक्निकल रिसोर्स पर्सन नया सवेरा चंद्रेश यादव, एसजेपीयू के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद प्रसाद यादव, प्रदीप जायसवाल व चाइल्ड लाइन टीम के सभी स्टाफ आदि ने बधाई दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *