अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षिका से मारपीट: सुरक्षा पर उठे सवाल
शिक्षिका फिसल कर गिरी, घायल हुई मगर सहानुभूति के बजाय मारपीट की शिकार हुई
शिक्षिका ने कहा कि घटना की तहरीर दी मगर हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस
शिक्षिका को आई हैं चोटें, हड्डी के डॉक्टर के यहां जाकर कराया इलाज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर, गोण्डा जनपद में एक शिक्षिका के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसने महिला सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।

शिक्षिका मूलतः कानपुर नगर की निवासी हैं और पिछले 10 वर्षों से गोण्डा जिले के बेलसर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वो विद्यालय से लौटते समय बेलसर रोड पर तिवारी बाजार के एक फर्नीचर शोरूम के सामने एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी फिसल गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद, स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और अभद्र टिप्पणियां करते हुए मारपीट की। उनमें से एक व्यक्ति की पहचान भी शिक्षिका ने की है। शिक्षिका ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराने के नामजद तहरीर देते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। शिक्षिका ने बताया कि पुलिस 24 घण्टे बीतने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर घटित हुई यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति समाज की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाती है। नगर कोतवाल ने बताया कि कुछ फोटो ग्राफ की मदद से जांच करायी जा रही है।

शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह ने इसे पुलिस की निष्क्रियता क़रार देते हुए, प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *