गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर कच्ची शराब व 3000 किलो लहन बरामद
अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 लीटर कच्ची शराब व 3000 किलो लहन बरामद किया। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत की गई। जिलाधिकारी व संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी जनपद गोंडा के नेतृत्व में रविवार को ग्राम दुर्गागंज माझा, थाना नवाबगंज में आबकारी टीम सर्किल-3 व 4 तथा पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब व लहन बरामद हुआ। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 200 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। आबकारी टीम ने मौके से दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60 (2), 274 व 275 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: प्रगल्भ लवानिया
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा “अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जनपद में किसी भी तरह की अवैध शराब बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इस अवैध कारोबार में लिप्त होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील है कि यदि कहीं अवैध शराब का निर्माण या बिक्री हो रही हो, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।”
गौरतलब है कि जिले में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। इससे पहले भी कई जगहों पर बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन की सख्ती से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।



