स्कूलों के नवीन शिक्षा सत्र का हुआ शुभारंभ, नवप्रवेशी छात्रों का हुआ भव्य स्वागत
कंपोजिट विद्यालय हारीपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सदर विधायक प्रतीक भूषण रहे मुख्य अतिथि
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का स्कूल में हुआ लाइव प्रसारण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिले में 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। जिले के विभिन्न विद्यालयों में नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत के लिए पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हारीपुर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बरेली में मुख्यमंत्री द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतिभूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा एवं कटरा बाजार विधायक बावन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतिभूषण सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चा विद्यालय और शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण होता है। हर बच्चे में विशेष प्रतिभा होती है, जिसे पहचानकर शिक्षकों को उनका मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और देश के विकास में योगदान दें। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि बच्चों को नियमित विद्यालय आना चाहिए और अभिभावकों को भी इस जिम्मेदारी को समझना चाहिए।
विद्यालयों में स्वागत समारोह का आयोजन शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वागत समारोह आयोजित किए गए। कंपोजिट विद्यालय पूरे मोहन में शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर मंत्री विजय कुमार चौहान एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह के नेतृत्व में प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्रों का रोली-चंदन एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। विद्यालय को झालरों और गुब्बारों से सजाया गया और बच्चों के स्वागत में केक कटवाया गया। इस अवसर पर शिक्षिका रंजना द्विवेदी, पुष्पा चौहान, ममता श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नव प्रवेशी छात्रों का अभिनंदन, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में नव प्रवेशी छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में विशेष अभिनंदन समारोह ‘चंदन, वंदन, अभिनंदन’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्रों को पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन और मेहनत से ही उज्ज्वल भविष्य संभव है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्पित रहें। वहीं, एसआरजी विनीता कुशवाहा ने छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा ही भविष्य निर्माण की सबसे मजबूत नींव रखती है। इस पहल से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। अभिभावकों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और विद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाध्यापक वंदना पटेल, कल्पना तिवारी, माधवी सिंह, अनिल प्रजापति, रिंकू यादव, पूनम पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्कूलों के इस अभिनंदन समारोह से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करने का प्रयास किया गया। जिले भर में नवप्रवेशी बच्चों के इस विशेष अभिनंदन एवं सम्मान समारोह ने शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया, जो नवागंतुक छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।



