धूमधाम से मनाया गणगौर महोत्सव, राम जानकी धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोन्डा
सोमवार को रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा धूमधाम से गणगौर महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम से पूर्व मंच के महिला मंडल द्वारा रविवार को सांयकाल मंदिर परिसर में गणगौर माता जी को रखा गया।जिसमें सोमवार को मारवाड़ी समाज की महिलाएं अपने-अपने घर से भी गणगौर माता जी को लेकर मंदिर प्रांगण में एकत्र हुई जहां पर सभी नव विवाहित महिला एवं समाज की महिलाओं ने गणगौर माता जी प्रसाद का भोग लगाकर पानी पिलाया फिर पूजन पाठ किया और अपने पति की लंबी दीर्घायु होने की कामना की। उसके बाद गणगौर महोत्सव का कार्यक्रम दीप प्रज्वल से हुआ । दीप प्रज्वलन महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग और सविता गोयल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के नृत्य से हुआ। सर्वप्रथम मंच की तरफ से नीतू गर्ग और शिल्पी गर्ग ने कठ सू आई गवरा ,कठ सू आयो ईसर,कठ सू आई रे मैया थाने पूजन वाली…वाली गीत पर नृत्य किया उसके बाद ब्राइडल में अंजलि अग्रवाल, आयुषी पचेरिया, , आस्था अग्रवाल, श्रद्धा माहेश्वरी ,प्रज्ञा माहेश्वरी’ पल्लवी शर्मा , प्रिया ताजपुरिया रिचा नहारिया और समाज की महिलाओं में श्रेया माहेश्वरी ,वर्तिका सोमानी, रुचि शर्मा, निहारिका तुलस्यान, दीक्षा सिंघल अनुष्का गर्ग ने गणगौर माता की गानें पर नृत्य किया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए 1 मिनट शो का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और बीच-बीच में सरप्राइज प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम हुआ प्रश्नों का सही जवाब देने वाली महिलाओं को महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।फिर महिला मंडल द्वारा हाउजी गेम खिलाया गया जिसकी संचालन भावना सोमानी और मंच के सदस्यों ने किया। मंदिर परिसर में साड़ी सूट, कपड़े, ,गेम्स, चूड़ियां,खान पान में चॉकलेट चाट और डोसा आदि कई तरह के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें समाज के महिलाओं और बच्चों ने व्यंजन का खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन नीलम जैन और सविता गोयल और नीतू गर्ग ने किया।कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला मंडल की कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल,गायत्री महेश्वरी,भावना सोमानी, सरिता माहेश्वरी, रीता काबरा, प्रेमलता सिंघल ,संगीता अग्रवाल, सुप्रिया सिंघल ,अनीता नहरिया,अनु अग्रवाल, राधा पचेरिया, किरन बंसल, सिंपल नहारिया, अनीता मनीरामका, पिंकी नहरिया , सुधा अग्रवाल सहित समाज की तमाम महिलाएं और बच्चों के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी विकास जैन, मुकेश नहारिया और शैलेन्द्र गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *