जलियांवाला बाग शहीद दिवस के अवसर पर नीलगिरी फाउंडेशन द्वारा “संजीवनी रक्तदान अभियान” का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

 

 

 

 

जलियांवाला बाग शहीद दिवस पर ‘संजीवनी रक्तदान अभियान’, मानवता को समर्पित रहा आयोजन

गोंडा, 13 अप्रैल 2025
जलियांवाला बाग शहीद दिवस के अवसर पर नीलगिरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित “संजीवनी रक्तदान अभियान” ने समाज में सेवा और देशभक्ति का संदेश दिया। यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संघ गोंडा एवं जनपद स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रेलवे कॉलोनी स्थित सेफ्टी कैंप में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान जैसे महान कार्य को बढ़ावा देना रहा। मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे अस्पताल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। ब्लड बैंक टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. रवि वर्ना ने रक्त संग्रह की पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर नीलगिरी फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन शहीदों की स्मृति को नमन करते हुए समाज को जोड़ने और जीवनदायिनी सेवा के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। फाउंडेशन की टीम ने आयोजन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाई।

रेलवे कर्मचारियों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों की उत्साहजनक भागीदारी इस बात का प्रतीक रही कि आज भी समाज में सामूहिक सेवा और जागरूकता के प्रति गहरी संवेदनशीलता है। रक्तदान कर उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

‘संजीवनी रक्तदान अभियान’ न केवल स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जनचेतना का संदेश लेकर आया, बल्कि यह भी साबित किया कि देशभक्ति केवल नारों में नहीं, सेवा और समर्पण के कार्यों में भी प्रकट होती है।

 

 

नीलगिरी फाउंडेशन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संघ गोंडा एवं जनपद स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से “संजीवनी रक्तदान अभियान” का आयोजन रेलवे कॉलोनी, गोंडा स्थित सेफ्टी कैंप में किया गया। यह आयोजन जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस. के. मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे अस्पताल उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. रवि वर्ना के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान प्रक्रिया को कुशलता से सम्पन्न कराया।

नीलगिरी फाउंडेशन के संस्थापक श्री गिरीश कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में युवाओं, रेलवे कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया और रक्तदान किया।

यह आयोजन स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने, सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा देने और देशभक्ति को नई ऊर्जा देने का एक सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *