विश्व पृथ्वी दिवस पर सोनबरसा के बच्चों ने दिखाई पर्यावरण चेतना, आकर्षक चित्रों से दिया पृथ्वी बचाओ का संदेश
*विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोनबरसा के बच्चों ने दिखाए अपने हुनर*
*आकर्षक पोस्टर बना सोनबरसा के बच्चों ने दिया पृथ्वी बचाओ का संदेश*
*इको क्लब फार मिशन लाइफ के तहत सोनबरसा में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता*
*उच्च प्राथमिक स्तर में चांदनी व प्राथमिक स्तर पर कृष्णा रहे प्रथम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता।
Gonda News
गोंडा। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र मनकापुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में मंगलवार को “इको क्लब फॉर मिशन लाइफ” के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी बचाने के संदेश से जुड़े आकर्षक चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राथमिक स्तर पर कृष्णा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंशू भारती द्वितीय और विनोद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग में चांदनी यादव ने उत्कृष्ट चित्र बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशिका मौर्य द्वितीय और आकृति भारती तृतीय स्थान पर रहीं।
बच्चों की कलात्मक प्रतिभा का मूल्यांकन वरिष्ठ शिक्षक आलोक कुमार भारती और अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार और अनुराधा मिश्रा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा, प्रदूषण रोकने और हरियाली बढ़ाने जैसे संदेशों को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं।



