पृथ्वी दिवस पर इको क्लब की अभिनव पहल: बच्चों ने पोस्टर व क्यूआर कोड से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शिक्षक राखाराम गुप्ता ने बच्चों को दिखाया, गिनाई खूबियां भी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। विकासखण्ड बेलसर के प्राथमिक विद्यालय बकौली पुरवा में मंगलवार को पृथ्वी दिवस (Earth Day) को इको क्लब के माध्यम से उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की सहभागिता से विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री राखाराम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के साथ एक संवादात्मक चर्चा सत्र से हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग, रीसायक्लिंग की महत्ता और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया।

चर्चा सत्र के उपरांत बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे पोस्टर तैयार किए गए, जिनके माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया गया। इसी क्रम में ‘QR Codes For Flora’ नामक विशेष पहल की शुरुआत की गई, जो बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इको क्लबों के माध्यम से चलाई जा रही है। इस पहल के तहत स्कूल परिसर में मौजूद पौधों की पहचान कर उनके बारे में जानकारी युक्त क्यूआर कोड तैयार किए जाते हैं। इसे स्कैन कर संबंधित पौधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

श्री गुप्ता ने बताया कि गुड़हल के पौधे से संबंधित क्यूआर कोड तैयार कर बच्चों को उसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने पहली बार क्यूआर कोड आधारित पोस्टर भी तैयार किया, जिसे स्कैन कर पृथ्वी दिवस की गतिविधियों को डिजिटल रूप से देखा जा सकता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर मिश्र, सहायक अध्यापक प्रभांशु मिश्र एवं आशीष जौहरी का विशेष सहयोग रहा। इस नवाचार के माध्यम से बच्चों में डिजिटल दक्षता के साथ-साथ पर्यावरणीय चेतना भी विकसित हो रही है, जो मिशन लाइफ के उद्देश्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *