धरती बचाने का लिया गया संकल्प: नवाबगंज के महेशपुर प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता और शपथ के माध्यम से बच्चों ने सीखी पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा (नवाबगंज)।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में सोमवार को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई। विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने न सिर्फ धरती बचाने की सीख ली, बल्कि उसे व्यवहार में उतारने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संकुल शिक्षिका कल्पना तिवारी के प्रेरणादायी संबोधन से हुई। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “यदि पृथ्वी सुरक्षित है, तभी इस पर जीवन सुरक्षित रह सकता है। हमें अपनी धरती मां की रक्षा के लिए आज से ही सजग होना होगा। पेड़ लगाएं, जल बचाएं और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें—इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव संभव है।”
इस अवसर पर विद्यालय में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता के माध्यम से पृथ्वी के प्रति अपने भावों को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम स्थान, संध्या ने द्वितीय, और अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाएं वंदना पटेल, माधवी सिंह, पूनम यादव, कल्पना तिवारी, तथा शिक्षक अनिल प्रजापति और रिंकू यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर धरती के संरक्षण की शपथ ली और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प दोहराया। इस आयोजन ने नन्हे बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करने का कार्य किया।



