सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को शिक्षक परिवार ने दी भावभीनी विदाई
नगवा बीआरसी पर आयोजित समारोह में उमड़े शिक्षा जगत के लोग, अतिथियों ने सराहा योगदान
बीएसए भी कार्यक्रम में हुए शामिल, कि शिक्षिकाओं के कार्य की सराहना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र नगवा नवाबगंज में बुधवार को एक भावुक और गरिमामय माहौल में दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं को उनके सेवानिवृत्ति पर भाव भीनी विदाई दी गई। प्राथमिक विद्यालय काजीपुर की प्रधानाध्यापिका सरोज तिवारी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कटराभोजचंद की प्रधानाध्यापिका केशकुमारी के सेवानिवृत्त होने कार्यक्रम का समारोहपूर्वक का किया गया।
समारोह शिक्षक परिवार के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या धाम के संत राजकुमार दास द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने दोनों शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उनका अनुभव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र और शाल भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रही संकुल शिक्षिका कल्पना तिवारी ने कहा कि शिक्षक जीवन पर्यन्त समाज का पथ प्रदर्शक होता है। पीढि़यों को संवारने की महती जिम्मेदारी निभाने का कार्य उन्हीं के कन्धों पर है। शिक्षक राहुल पांडेय के संचालन ने आयोजन को भावनात्मक और अनुशासित रूप में प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान केवल उनके कार्यकाल तक सीमित नहीं होता है, उनका प्रभाव जीवनभर समाज पर बना रहता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी ने शिक्षिकाओं के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने शिक्षिकाओं की कार्यशैली और विद्यार्थियों पर उनके सकारात्मक प्रभाव को सराहनीय बताया।
समारोह में मौजूद वरिष्ठ शिक्षकों में सुशील पांडेय, राधेश्याम मिश्रा, अनिल दुबे, अनीश मिश्रा, राकेश पांडेय, बी.डी. मिश्रा, प्रदीप सिंह, विमला द्विवेदी, आस्था मिश्रा, कविता तिवारी, प्रतिमा तिवारी, पूनम श्रीवास्तव, विभा मिश्रा, शालिनी कसौधन और पूजा पांडेय प्रमुख रूप से शामिल रहीं। बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षा विभाग के अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में वक्ताओं ने दोनों शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा जीवन के लिए बधाई दी और उनके द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। पूरे आयोजन में भावनात्मक जुड़ाव और शिक्षक समुदाय की एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।




