गोण्डा शहर को मिली एचडीएफसी बैंक की तीसरी शाखा, उद्घाटन समारोह में जुटे कई गणमान्य
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। शहरवासियों के लिए बैंकिंग सेवाओं को और सुगम बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को एचडीएफसी बैंक की तीसरी शाखा गोंडा-3 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी मनरेगा जेएन. राव, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, जल निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत बैंक की ओर से बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि यह शाखा गोंडा शहर के आस-पास की 15 हजार से अधिक आबादी को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को अब बेहतर और सुलभ वित्तीय सेवाएं मिल सकेंगी।
बैंक के क्लस्टर हेड पीयूष सहाय ने कहा कि एचडीएफसी बैंक की यह नई शाखा आम जनमानस और व्यापारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बैंक की डिजिटल और लीन बैंकिंग सेवाओं की जानकारी भी दी, जिससे ग्राहकों को सुविधाजनक और तेज़ सेवा मिलेगी।
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि और शहर के व्यापारी भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से रघुकुल विद्यापीठ के प्रबन्धक सुमित भूषण सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, राहुल ओझा, रामगोपाल अवस्थी, अमरदीप तिवारी, सब्जी मंडी अध्यक्ष हामिद अली आदि शामिल रहे। शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ओझा ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि गोंडा-3 शाखा अपने सेवाओं से क्षेत्र में विश्वास और सुविधा दोनों को मजबूत करेगी।
–



