महाराणा प्रताप की जयंती पर सोनबरसा के बच्चों ने पोस्टर बना किया याद*
*जयंती विशेष*
*दो सौ आठ किलो वजन लेकर रणभूमि में लड़ते थे राणा प्रताप*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर स्कूल के बच्चों ने महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल को दिखाते हुए विभिन्न मुद्राओं के पोस्टर बना किया याद।
पोस्टर बनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में आकाश, शिवांशु, सचिन, वृजमोहन, ऋषि,मधु, अल्फिया, कुसुम चौहान, अंशिका मौर्य, अंशिका भारती, संगीता,साकिरा, संध्या वर्मा,मैराज, सलोनी, पूनम यादव, दिव्यांशी, उर्मिला, अजीत आदि बच्चों ने हिस्सा लिया।
इसके पूर्व शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने बच्चों जब ये बताया कि राणा प्रताप दो सौ आठ किलो वजन लेकर रणभूमि में युद्ध के लिए जाते थे। जिसमें 81किलो का भाला,दो तलवार 55किलो व छाती के कवच का वजन 72 किलोग्राम होता था।तो बच्चे अचम्भित रह गये।
प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में वरिष्ठ शिक्षक आलोक कुमार भारती, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, अनुराधा मिश्रा आदि का महत्वपूर्ण रोल रहा।



