राजकीय हाई स्कूल लौवाटेपरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजकीय हाई स्कूल लौवाटेपरा में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव ने की।
समारोह की शुरुआत प्रधानाध्यापिका द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर और वंदना के साथ हुई। इस दौरान विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बना दिया।
बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र नीरज मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। मानसी पाण्डेय ने द्वितीय तथा मनीष प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इन तीनों मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर पुष्पमाला पहनाई गई और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य तीन स्थानों के अतिरिक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले आंचल राज, अंशिका मिश्रा, सिद्धार्थ गौतम, श्रीकांत शुक्ला, सत्यकांत शुक्ला, सुभाषिनी पाण्डेय, रंजना यादव एवं शिवा यादव समेत अन्य विद्यार्थियों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यालय और शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, अनुशासन, परिश्रम और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं।”
शिक्षकों की सराहनीय भूमिका
समारोह के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक सुषमा तिवारी, मयंक राय, श्वेता सिंह और अर्पित पाण्डेय—ने विशेष सहयोग प्रदान किया। सभी शिक्षकों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, नैतिकता और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे जीवन के हर क्षेत्र में इसी प्रकार उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *