मदर्स डे पर महर्षि विद्या मंदिर में नन्हें-मुन्नों ने मां को समर्पित किए गीत और भजन
बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों और माताओं की सहभागिता ने भावुक कर दिया माहौल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। महर्षि विद्या मंदिर में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक और उल्लासपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में कक्षा दो के बच्चों ने अपनी माताओं के लिए गीत, भजन और मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सराहना वहां मौजूद हर व्यक्ति ने दिल खोलकर की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने ‘मां’ पर केंद्रित भजनों, गीतों और अभिनय के माध्यम से मातृत्व की ममता, त्याग और स्नेह को दर्शाया। बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों ने न केवल मंच को जीवंत कर दिया, बल्कि कई माताओं की आंखें नम कर दीं।
आयोजन की खास बात यह रही कि माताओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। उन्होंने भजन, गीत और प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से अपने बच्चों के प्रति भावनाएं साझा कीं। एक मां ने जब ‘मां तू कितनी अच्छी है’ गीत गाया, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन समिति की अध्यक्ष नलिनी वाजपेयी, सचिव मालिनी श्रीवास्तव, सदस्य लतिका पाठक और पूजा पाठक ने किया। महिला शिक्षकों—कोमल तिवारी, बविता श्रीवास्तव और वंदना सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों को साकार रूप देने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को पारिवारिक और भावनात्मक उत्सव का रूप दे दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों और पारिवारिक संबंधों की गहराई को समझाने में सहायक होते हैं।
.



