बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद का हुआ गोंडा की सरजमीं पर भव्य स्वागत
पारिवारिक समारोह में हुई जनसैलाब की गूंज, सुशील तिवारी को बताया ‘छोटा भाई’
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा (तरबगंज)। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद की गोंडा जनपद में बुधवार को भव्य आमद हुई। मौका था माधवपुर गांव (गजाधर पुरवा) में आयोजित तिलक समारोह का, जिसमें वह समाजसेवी सुशील तिवारी के पारिवारिक सदस्य विवेक ओझा के आमंत्रण पर शामिल होने पहुंचे। अभिनेता के आगमन की खबर ने पहले से ही माहौल में उत्सुकता भर दी थी, जिसका नजारा कार्यक्रम स्थल पर उमड़े जनसैलाब से साफ दिखा।
जनता में उत्साह, अभिनेता को देखने उमड़ी भीड़
जैसे ही रज़ा मुराद समारोह स्थल पर पहुंचे, हजारों की संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए टूट पड़े। लोग मोबाइल कैमरों से उनकी एक झलक कैद करने को बेताब दिखे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर चेहरा उत्साहित था और मंच पर पहुंचते ही अभिनेता के स्वागत में तालियों की गूंज सुनाई दी।
भीड़ की संभावनाओं को भांपते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की देखरेख में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई थी। इसके साथ ही खुफिया विभाग की पैनी निगरानी में समूचा आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ।
“सुशील तिवारी मेरे छोटे भाई जैसे हैं” – रज़ा मुराद
समारोह को संबोधित करते हुए अभिनेता रज़ा मुराद ने कहा, “मैं एक कलाकार हूं और समाज से जुड़ाव में विश्वास रखता हूं। जब मेरे छोटे भाई जैसे मित्र सुशील तिवारी ने मुझे बुलाया, तो मैं मना नहीं कर सका। उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए कई प्रेरणादायक लघु फिल्में बनाई हैं, जिन्हें मैंने देखा है और सराहा भी है।”
गांव में बना उत्सव का माहौल :
रज़ा मुराद की मौजूदगी ने गांव में उत्सव का रंग घोल दिया। हर दिशा से लोग उमड़े और गांव का हर कोना चहल-पहल से भर गया। अभिनेता ने मंचीय कार्यक्रम के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर आत्मीय संवाद किया, जिससे लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। पूरा आयोजन अनुशासित और गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया, जिसकी क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।



