समर कैंप में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के हो रहे प्रयास, योग, करियर गाइडेंस और साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र
पीएम श्री फअअ राजकीय इंटर कॉलेज, गोंडा में ग्रीष्मावकाश के दौरान विविध गतिविधियों का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए पीएम श्री फअअ राजकीय इंटर कॉलेज, गोंडा में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 27 मई 2025 को आयोजित सप्तम दिवस के कार्यक्रम में विविध गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास की दिशा में प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान अभिषेक सिंह (योग शिक्षक), अभिजीत कुमार सिंह, ऋषि कुमार शुक्ल, महेश यादव, ब्रजेश कुमार तिवारी और राजवर्धन श्रीवास्तव (अतिथि शिक्षक/मार्गदर्शक) की उपस्थिति रही।
योग एवं जीवन शैली पर विशेष सत्र
शिक्षक अभिजीत कुमार सिंह और ऋषि कुमार शुक्ल ने योग, प्राणायाम और संतुलित जीवनशैली पर व्याख्यान देते हुए कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्रणव प्राणायाम, त्रिकोणासन, ताड़ासन, ग्रीवा संचालन, ध्यान आदि का अभ्यास कराया। विद्यार्थियों को संयमित दिनचर्या और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
करियर मार्गदर्शन और रोजगार की जानकारी
छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार अवसर, साक्षात्कार की तैयारी, व्यक्तित्व विकास तथा कैरियर चयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। समर कैंप का उद्देश्य रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास, टीम वर्क और जीवन कौशल का विकास बताया गया।
साकेत द्विवेदी, अभिजीत कुमार सिंह, ऋषि कुमार शुक्ल और राजवर्धन श्रीवास्तव ने धन की जमा-निकासी प्रक्रिया, बैंक/पोस्ट ऑफिस खाता प्रकार, चेक के प्रकार, डिजिटल लेन-देन और बचत के महत्व पर जानकारी दी। निगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की भी संक्षिप्त जानकारी दी गई।
हरिओम टंडन और आलोक (साइबर सेल, गोंडा) ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए सावधानी बरतने के उपाय बताए। छात्रों को बताया गया कि वे किसी भी लालच में आकर अपने बैंक डिटेल साझा न करें, केवल सुरक्षित स्रोतों से ऐप डाउनलोड करें और एटीएम का प्रयोग करते समय सतर्क रहें। इस अवसर पर साइबर जागरूकता से संबंधित पैम्फलेट भी वितरित किए गए।
शिक्षक अभिजीत कुमार सिंह और ऋषि कुमार शुक्ल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों का मनोरंजन किया। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कर विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से सक्रिय रखने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। साथ ही 28 मई 2025 के कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। यह समर कैंप न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और कौशल बढ़ाने का माध्यम बन रहा है, बल्कि उनमें सामाजिक, सांस्कृतिक और मानसिक चेतना जाग्रत करने की दिशा में भी सफल पहल सिद्ध हो रहा है। सभी सहभागियों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।



