हर घर नल योजना बनी जनता के लिए मुसीबत, कांग्रेस ने अधूरी मरम्मत पर उठाई आवाज
कटी सड़कों और गड्ढों से बढ़ी दुश्वारियां, आयुक्त को कॉग्रेस नेता शिव कुमार दुबे व शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जिलेभर में पक्की सड़कों और ग्रामीण इलाकों की सीसी इंटरलॉकिंग को बेतरतीब तरीके से काटा गया, लेकिन मरम्मत का काम अब तक अधूरा है। इस लापरवाही के खिलाफ अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिवकुमार दुबे और वरिष्ठ किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने देवीपाटन मंडल के आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित विभागों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एलएनटी और जल निगम द्वारा शहरों से लेकर गांवों तक पाइप तो डाल दिए गए, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजतन जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि जिन स्थानों पर सड़कें काटी गई हैं, वहां जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ जनता की सुविधा का सवाल है, बल्कि सरकारी धन और संसाधनों के दुरुपयोग का भी गंभीर मामला है।
आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले का संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।



