महारानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी पर महिला सम्मान समारोह, समाज सेवा को अपनाने का लिया संकल्प
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नवाबगंज के सभागार में महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रावस्ती के विधायक राम सुमिरन पांडे उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों में श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर के प्रतिनिधि श्री श्याम मनोहर तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बाबूलाल शास्त्री, नगर मंडल अध्यक्ष श्री रवि श्रीवास्तव तथा प्रभारी श्री घनश्याम जायसवाल शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी श्री सर्वेश शुक्ला ने की, वहीं अवर अभियंता श्रीमती कंचन यादव भी मंचासीन रहीं। सभी अतिथियों ने महारानी अहिल्याबाई होलकर के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

समारोह में नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद, राजेश कुमार, अमित श्रीवास्तव, राजेन्द्र तिवारी, अजीत सिंह सहित समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें समाज निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर नारी सशक्तिकरण, न्यायप्रियता और सामाजिक समरसता की प्रतीक थीं, जिनके जीवन से प्रेरणा लेकर आज भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *