गोण्डा में समर कैंप का समापन, अभिभावकों के सम्मुख विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अनुभवों को साझा किया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 10 जून 2025:
जनपद गोण्डा के माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित समर कैंप का समापन मंगलवार को अभिभावकों के सम्मुख विद्यार्थियों और शिक्षकों के अनुभवों के साथ हुआ। इस समर कैंप का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के तहत, बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने और उनके व्यक्तित्व के विकास के उद्देश्य से किया गया था।
गोण्डा जिले के 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, 6 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और 13 स्ववित्त पोषित विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने खेल-खेल में सीखने की गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिससे उनके आत्मविश्वास, टीमवर्क, जीवन कौशल और सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों का विकास हुआ।
समर कैंप के समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस समर कैंप ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाए हैं।
अभिभावकों की भूमिका इस कैंप में महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने ग्रीष्मावकाश में बच्चों को विद्यालय भेजकर उन्हें इस कैंप का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। समर कैंप के दौरान किए गए सभी गतिविधियों के जियो-टैगged फोटोग्राफ और वीडियो विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे गए थे। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक श्री उत्तम कुमार मल्ल ने बताया कि इस समर कैंप में जिले के कुल 45 विद्यालयों के 2600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समर कैंप में भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार, राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवा माफी, पीएम श्रीराजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोण्डा और पीएम श्री फ०अ०अ० राजकीय इंटर कालेज गोण्डा की प्रमुख सहभागिता रही।
इस कार्यक्रम से बच्चों ने अपनी रुचियों को और अधिक विकसित किया और आगे भी ऐसे समर कैंप्स जारी रखने की इच्छा जताई।



