सोनबरसा स्कूल में समर कैंप का अंतिम दिन बच्चों के लिए बना यादगार अनुभव
ईएमआईएस प्रभारी जगदीश शरण गुप्ता ने सोनबरसा विद्यालय का किया निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए बच्चों को किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, मनकापुर। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में चल रहे समर कैंप का अंतिम दिन बच्चों के लिए यादगार बन गया। मंगलवार को कैंप के समापन अवसर पर जिला समन्वयक एवं ईएमआईएस प्रभारी जगदीश शरण गुप्ता ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों के रचनात्मक कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान शिक्षक जितेन्द्र वर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा तैयार की गई कठपुतली, मानव कंकाल, डांसिंग मैन, ग्रीटिंग कार्ड, बुके, गुलदस्ते, कढ़ाई-बुनाई, झालर, हाथ के पंखे, टिड्डी वियर, चार्ट व पोस्टर जैसी कलाकृतियों को सराहा गया। गुप्ता ने यह भी जाना कि इन गतिविधियों को किस प्रकार शिक्षा के विभिन्न विषयों में उपयोग किया जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को योग, प्राणायाम और मानसिक एकाग्रता से जुड़े लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले कुल 23 बच्चों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अंशिका मौर्य, संध्या वर्मा, संगीता, वीरेंद्र कुमार, रोशनी, अल्फिया, क्रांति, अमन, प्रिंस, आंचल और सुंदरी को जिला समन्वयक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप व रसोइया रवीन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। समर कैंप के सफल आयोजन ने न सिर्फ बच्चों के कौशल को निखारा, बल्कि उन्हें सीखने की नई दिशा भी प्रदान की।



