13 जून को अनुरक्षण कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
220 केवी उपकेन्द्र गोण्डा से जुड़े 33 केवी फीडरों की सप्लाई सुबह 7 से 9:30 बजे तक ठप रहेगी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोण्डा में आगामी 13 जून को सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के अनुसार, इस दौरान 132 केवी मेन बस बार सेक्शन-प्रथम एवं द्वितीय की मरम्मत जरूरी है।
अनुरक्षण कार्य के चलते उपकेन्द्र से संचालित 33 केवी के कई फीडरों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। प्रभावित फीडरों में नबाबगंज (डुमरियाडीह एवं खोरहसा), तरबगंज, आर्यनगर (सुभागपुर), चन्दवतपुर घाट, फैजाबाद रोड (पूरेशिवा बक्तावर), कोर्ट, एनईआर, हॉस्पिटल, गोंडा सिटी, झंझरी, अम्बेडकर चौराहा, धानेपुर, बेलसर, लौव्वाटपरा सहित 10 एमवीए-प्रथम एवं द्वितीय फीडर शामिल हैं।
विद्युत पारेषण खंड गोण्डा के अधिशासी अभियंता ने आमजन से अपील की है कि वे उक्त अवधि में धैर्य रखें और विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



