योग दिवस पर सोनबरसा विद्यालय में बच्चों का उम्दा प्रदर्शन, तिरंगे संग बनाई मानव मीनार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। मनकापुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में शनिवार को ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग शिविर में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर का आयोजन शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम की विधियां सीखीं और उन्हें आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस विशेष योग शिविर में लगभग सौ बच्चों और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति, त्रिकोणासन, गरूणासन, चक्रासन, पद्मासन, शीर्षासन और सर्वांगासन जैसे महत्वपूर्ण योगाभ्यास कराए गए।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही बच्चों द्वारा बनाई गई मानव मीनार, जिस पर उन्होंने उत्साहपूर्वक तिरंगा झंडा लहराया। इसके अलावा बच्चों ने सजीव साइकिल का निर्माण कर दर्शकों को चकित कर दिया।
शिविर में अखिलेश, आयुष्मान, आदर्श, अंशिका मौर्य, संध्या वर्मा, शिवम्, अंशू, आदित्य, क्रांति, अनामिका, चांदनी, शमशाद, रेशमा, संगीता, माधुरी, साकिरा, अर्चना, रजनीश, साविरा, तबस्सुम, कुनाल, उत्कर्ष, अजीत, मंजीत, गोलू और खुशबू सहित अनेक बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर शिक्षक आलोक कुमार भारती, शताब्दी वर्मा, सत्यप्रकाश सरोज, पूनम वर्मा और सुरेश कुमार समेत विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि योग को दैनिक जीवन में अपनाकर तन और मन दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है।



