मेडिकल कॉलेज के बाबु ईश्वर शरण अस्पताल का  जिलाधिकारी ने लिया जायजा, परिसर में जल भराव की स्थिति में त्वरित सुधार के दिए निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोण्डा।
जनपद के जिला चिकित्सालय बाबू ईश्वर शरण मेडिकल कॉलेज परिसर में बारिश की वजह से हुए जल भराव की स्थिति का निरीक्षण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज प्रो धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा , सीएमएस जिला अस्पताल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा एवं लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण भारी जल भराव हो गया है, जिससे मरीजों, तीमारदारों एवं चिकित्सकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा एवं एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था हेतु एक त्वरित परियोजना तैयार की जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्था में जल निकासी की समस्या किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी रूप से पंपिंग सेट एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की सहायता से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि अस्पताल परिसर की स्वच्छता एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *