शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 सितंबर को जिला पंचायत के टिनशेड में शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट यसवंत राव को प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने ज्ञापन की मुख्य बातें साझा करते हुए कहा कि 25 अगस्त 2010 को भारत सरकार और 29 जुलाई 2011 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) लागू करने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करते हुए शपथ-पत्र में गलत तथ्य रखे, जबकि प्रारंभिक आदेशों में स्पष्ट था कि TET केवल भविष्य की भर्तियों पर लागू होगा।

मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14, 16 और 311 के प्रावधानों के विपरीत पूर्व से नियुक्त शिक्षकों पर नई शर्तें थोपना समानता और सेवा सुरक्षा के अधिकारों का हनन है। जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों में यह स्पष्ट है कि नियम हमेशा भविष्य के लिए बनाए जाते हैं। पूर्व में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति उस समय के नियमों के अनुसार वैध थी, इसलिए उन पर TET लागू करना असंवैधानिक है।

जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय ने कहा कि यह निर्णय न्यायसंगत अपेक्षा, प्रतिगामी प्रभाव निषेध और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी ने मांग की कि इस निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए और NCTE के शपथ-पत्र की गहन जांच कर शिक्षकों को न्याय दिलाया जाए।

अंत में सभी पदाधिकारियों और उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से 2017 के संशोधन को निरस्त करने की मांग उठाई।

ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश कुमार सिंह, अफसर हसन, मनोज मिश्र, कौशल किशोर ओझा, पवन शुक्ल, राम भवन वर्मा, तेज बहादुर सिंह, राज मंगल पांडेय, राम विलास वर्मा, ऋषि तिवारी, सर्वदेव शुक्ल, अमित सिंह, राकेश यादव, शिव कुमार, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव, शुभम सोनकर, जावेद कमर, इरशाद अली, शिव प्रकाश पाण्डेय, शक्ति चक्रधारी पाण्डेय, ऋषभ सिंह, अर्जुन पाण्डेय, अजय वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, संतोष मिश्र, अवधेश मिश्रा, धनन्जय शुक्ल, सुभाष शुक्ल, अमरजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, नूर मोहम्मद, राहुल पाण्डेय, विष्णु शंकर तिवारी, लवकुश शुक्ल, जगतराम तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *