“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने थामी झाड़ू, किया श्रमदान
*”एक साथ, एक दिन, एक घंटा” अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने विशेष रूप से सक्रिय निभाई भूमिका*
*सीडीओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का दिया संदेश*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*गोण्डा, 25 सितम्बर 2025*।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा–2025 (स्वच्छतोत्सव)” पखवाड़े का शुभारंभ आज जनपद गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर से किया गया। यह विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सम्पूर्ण जनपद में संचालित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों, संस्थानों, विद्यालयों, स्वैच्छिक संगठनों तथा आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर “एक साथ, एक दिन, एक घंटा” अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पूर्व से चिह्नित गंदगीयुक्त स्थलों (सीटीयू – क्रिटिकल टू क्लीन अप लोकेशन्स) पर सामूहिक श्रमदान कर सफाई की गई। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी स्वयं झाड़ू लगाकर, कूड़ा एकत्र कर और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विकास भवन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल श्रमदान किया, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली आदत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने आस-पास की सफाई के लिए एक घंटा समय निकाले, तो हम न केवल स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते हैं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यालयों व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करें। साथ ही उन्होंने जनसामान्य से इस अभियान में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, डीसी सलोनी सिंह, बाल विकास विभाग की समन्वयक सरोज तिवारी, पिंकी दुबे, परेश आनंद समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।



