
Gonda news:जिले में 03 और कोरोना पॉजिटिव केसेज की पुष्टि. आज 75 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं, जिनमें 03 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 72 सैंपल निगेटिव आए हैं. पॉजिटिव पाए गए 02 लोग छपिया ब्लॉक क्षेत्र और 01 लोग इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के हैं. ये सभी लोग पहले से क्वारेण्टाइन किए गए थे।
सभी पॉजिटिव मरीजो को .कोविड लेवल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.
आज गोण्डा के 08 और बलरामपुर का 01 मरीज निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. गोंडा में पॉजिटिव मरीजो की संख्या 19 है.



